: चिन्मय विद्यालय की संयुक्तानंद को मिला श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण इसमें महर्षि महेन्द्र सिंकू व गंगाधर नाग दोनों के बीच मे वोटिंग किया गया. महर्षि महेन्द्र सिंकू को 26 मे से 18 वोट मिले एवं गंगाधर नाग को 26 मे से मात्र 6 वोट मिला और सुमित बलमुचु को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया. संघ का पुनर्गठन हेतु झारखंड तीरंदाजी संघ की ओर से दो पर्यवेक्षक के रूप में हरेन्द्र कुमार सिंह एवं राहुल कुमार सिंह के देखरेख मे शांति एवं सफलपूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराया गया. जिला खेल पदाधिकारी रूपारानी तिर्की को भी उक्त कार्यक्रम में शामिल रही. उन्ही के माध्यम से विजेता उम्मीदवार का घोषणा किया गया. इसे भी पढ़ें : तेरा-मेरा">https://lagatar.in/shri-ram-is-not-yours-or-mine-it-belongs-to-all-of-us/">तेरा-मेरा
नहीं, हम सबके हैं श्रीराम तीरंदाजी संघ के पुनर्गठन मे पहली बार जिला खेल पदाधिकारी का मौजूदगी में संघ का चुनाव संवैधानिक तरीके से किया गया. साथ ही खेल पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए. मौके पर पश्चिम सिंहभूम ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक,अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेन्द्र गुईया,तुरी सुन्डी,मोटाय बोबोंगा, मानकी कुदादा,गंगाधर नाग, ललिता लुगून, बिरसिंह पुरती, सुमित सिंकू, रमेश जेराई, दीनु बोयपाई, बोड़नायक कुंकल, संगीता महतो, पुष्पा बोयपाई एवं जिले के विभिन्न केन्द्र, क्लबों एवं केजीबीबी स्कूल पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indefinite-fast-unto-death-on-20th-in-kandra/">आदित्यपुर
: कांड्रा में 20 को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन
चक्रधरपुर : स्वभाव व चलन सुधारना सिखाती है ब्रह्माकुमारीज : ओम
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : ब्रह्माकुमारिज संस्था शरीर का भान को छोड़ कर स्वभाव और चलन को सुधारना सिखाती है ,जो वर्तमान समय के लिए बेहद जरूरी भी है.यह बातें शहर के वरीष्ठ पत्रकार सह मलय वीणा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहीं. वे गुरुवार को चक्रधरपुर के गैलन भट्टी स्थित ब्रह्माकुमारिज पाठशाला परिसर पर ब्रह्माकुमारिज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 55वें पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jharkhand-fuel-station-inaugurated-near-bariardih-chowk/">कोडरमा
: बरियारडीह चौक के पास झारखंड फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारंभ
alt="" width="600" height="400" /> प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,माउंट आबू (राजस्थान) की एजुकेशन विंग,मीडिया विंग, व्युमेन विंग के स्थानीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ब्रह्मा बाबा शक्ति और शांति के स्तंभ थे. यही कारण था कि स्वयं भगवान उनको अपना रथ बनाया और ब्रह्मा बाबा ने भी ताउम्र भगवान के उम्मीद पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नही छोड़ी. मौके पर ब्रह्माकुमारिज पाठशाला,चक्रधरपुर की संचालिका बीके (डॉक्टर) मानिनि बहन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा त्याग और तपस्या का मूरत थे. यही कारण था. प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपना बखूबी पाठ निभाया. इसे भी पढ़ें : कालीन">https://lagatar.in/25-day-training-of-carpet-weavers-completed/">कालीन
– दरी बुनकारों का 25 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, मिला किट और प्रमाण पत्र इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आए हुए वरीय राजयोग प्रशिक्षु राम भरत यादव, मानवाधिकार सहायता संघ के झारखंड प्रदेश संगठन सचिव सह डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष राजा प्रसाद उर्फ पप्पू और मानवाधिकार सहायता संघ के चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि स्वस्थ्य और स्वच्छ मन में ही भगवान बसता है. इस अवसर पर मौजूद अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन और ब्रह्मा बाबा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वीणा, संगीता, सुशीला, रीता, गीता, बालेमा, सुलेखा, यशोदा, ओडेया, राजेश, राजू,अनिल समेत कई राजयोग प्रशिक्षु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jharkhand-fuel-station-inaugurated-near-bariardih-chowk/">कोडरमा
: बरियारडीह चौक के पास झारखंड फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारंभ
चक्रधरपुर : सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए ईई को सौंपा पत्र
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर शहर के तम्बाकू पट्टी से लेकर टेबल लाईन तक सड़क की मरम्मत कराने व अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राज्य महासचिव तजम्मुल हुसैन उर्फ जॉनी ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें : कालीन">https://lagatar.in/25-day-training-of-carpet-weavers-completed/">कालीन– दरी बुनकारों का 25 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, मिला किट और प्रमाण पत्र उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि तम्बाकू पट्टी से टेबल लाईन तक सड़क जर्जर रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बच्चों को स्कूल आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ती है. सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि इन दिनों चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्रों में कहीं भी फुटपाथ एवं पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. वहीं पक्की गल्ली, अतुल वस्त्रालय के सामने एक चापानल है, जिसमें निजी पंप डाला गया है, जिससे हैंडपंप बार-बार खराब हो जाता है. इसे भी पढ़ें : तेरा-मेरा">https://lagatar.in/shri-ram-is-not-yours-or-mine-it-belongs-to-all-of-us/">तेरा-मेरा
नहीं, हम सबके हैं श्रीराम यहां एक जलमीनार बनाकर इस समस्या को दूर कर राहगीर और आसपास दुकानदारों को पानी की समस्या से राहत दी जाए. साथ ही चांदमारी न्युम गली अकबर अली के घर से पीरु खान के घर तक नाली को खोद कर पिछले दो वर्षों से छोड़ दिया गया है, जिससे आसपास के घरों के दीवार से पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं शेख युसूफ के घर से मो. निजाम के घर तक यू आकार की पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cnt-act-is-being-flouted-in-land-buying-and-selling/">चाईबासा
: जमीन खरीद-बिक्री में उड़ रही है सीएनटी एक्ट की धज्जियां
गुवा निवासी सागर गोप के घर पर गिरा पेड़, घर क्षतिग्रस्त
alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा के जाटा हाटिंग निवासी सागर गोप के घर पर एक बड़ा नीम का पेड़ गिर जाने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गये. इस घटना की सूचना गुवा वन विभाग को दी गई. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jharkhand-fuel-station-inaugurated-near-bariardih-chowk/">कोडरमा
: बरियारडीह चौक के पास झारखंड फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारंभ सूचना पाकर वन कर्मियों ने पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त घर की जांच की. परंतु वन विभाग कर्मियों ने मुआवजा देने से यह कहते हुये मना कर दिया की उक्त घर सेल की गुवा प्रबंधन के लीज क्षेत्र में अवैध रुप से बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : कालीन">https://lagatar.in/25-day-training-of-carpet-weavers-completed/">कालीन
– दरी बुनकारों का 25 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, मिला किट और प्रमाण पत्र
चक्रधरपुर : बढ़ती ठंड को लेकर पूर्व विधायक ने कराई अलाव की व्यवस्था
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बढ़ती ठंड को देखते हुये चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने चक्रधरपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव का व्यवस्था कराया. अलाव की व्यवस्था होने पर शहर के ठेला चालक, दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को ठंड से राहत मिली. मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि पिछले दो दिनों से बारिश के कारण अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. इससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-medical-officer-in-charge-sent-off-the-charioteer-on-wheels/">साहिबगंज
: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सारथी ऑन व्हील को किया रवाना खासकर रिक्शा, ठेला चालक व मजदूरी करने वाले लोगों को ठंड में परेशानी बढ़ गई है.इसे देखते हुये ही शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यस्था करायी गई है. इस दौरान पूर्व विधायक ने चक्रधरपुर के रेलवे स्टेशन, अनुमंडल अस्पताल के समीप, पवन चौक व अन्य स्थानों पर अलाव का व्यवस्था कराया. इस मौके पर भाजपा नेता गणेश तांती, रुपेश साव, दुर्योधन प्रधान, मुन्ना साव, मो.फिरोज, दुर्गा महतो समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cnt-act-is-being-flouted-in-land-buying-and-selling/">चाईबासा
: जमीन खरीद-बिक्री में उड़ रही है सीएनटी एक्ट की धज्जियां